CG BREAKING : जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष चुनाव की नई तारीख घोषित, जानिए नई डेट …

CG BREAKING: New date for District Panchayat President-Vice President election announced, know the new date…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन की तिथियों में बदलाव किया गया है। अब यह चुनाव 12 मार्च को आयोजित किए जाएंगे, जबकि प्रथम सम्मेलन 17 मार्च को होगा।
जिला प्रशासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है, जिसमें संशोधित तिथियों की जानकारी दी गई है। पहले निर्धारित तिथियों को बदलने के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन नई तारीखों की घोषणा से चुनावी प्रक्रिया में गति आएगी।
विधानसभा चुनावों के बाद यह पहला बड़ा चुनाव होगा, जिसमें स्थानीय प्रतिनिधियों का चयन होगा। सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है और उम्मीद है कि चुनाव में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
राजनीतिक गलियारों में जिला पंचायत चुनाव को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, क्योंकि यह चुनाव आगामी पंचायत चुनावों के लिए राजनीतिक समीकरणों को प्रभावित कर सकता है।