CG BREAKING : नक्सलियों ने बटराली और राँधा में लगाए बैनर, चुनाव बहिष्कार करने की दी चेतावनी

CG BREAKING: Naxalites put up banners in Batrali and Randha, warned to boycott elections
केशकाल। केशकाल विधानसभा में आगामी 7 नवम्बर को मतदान होना है। ऐसे में मतदान तिथि से ठीक पहले बस्तर डिविजनल कमेटी के नक्सलियों ने केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत दो स्थानों पर बैनर पोस्टर लगाए कर एक बार फिर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है।
बता दें कि बस्तर डिविजनल कमेटी के द्वारा गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि कुंएमारी तिराहे एवं ग्राम राँधा में बैनर लगाया है। साथ ही रास्ते भर भारी मात्रा में अलग अलग प्रकार के पर्चे भी फेंके हैं। इस बैनर में नक्सलियों ने आम जनता से आगामी विधानसभा चुनाव एवं मतदान का विरोध करने की अपील की है। इधर मामले की सूचना मिलते ही केशकाल थाना प्रभारी आनंद सोनी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस के द्वारा दोनों ही स्थानों से बैनर एवं पर्चे जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।