Trending Nowराजनीतिशहर एवं राज्य

CG BREAKING : भाजपा पर आज बरसेंगे खड़गे, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

CG BREAKING: Kharge will lash out at BJP today, know the minute by minute programme.

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की मतदान का समय बहुत नजदीक आ गया है। ऐसे में राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों का दौरा लगातार जारी है। लगातार नेता जनता के बीच रैली, जनसभा के माध्यम से अपने लिए मतदान रुपी आर्शीवाद मांग रहे है। वहीं आज कांग्रेस के स्टार प्रचारक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। वे कई जिलों में जनसभा करेंगे।

खड़गे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम –

मल्लिकार्जुन खड़गे दोपहर 12 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
12.10 पर हेलीकॉप्टर से अभनपुर जायेंगे।
12.40 पर अभनपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे।
1.50 बजे अभनपुर से चंद्रपुर के लिए रवाना होंगे।
दोपहर 3 बजे चंद्रपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे।
4.10 बजे चंद्रपुर में हेलीकॉप्टर से रवाना होकर रायपुर जायेंगे।
रायपुर एयरपोर्ट से 5.30 बजे एक निजी होटल पहुंचेंगे।
4 अक्टूबर को सुबह 10.40 पर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे खरगे।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: