chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : नक्सलियों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का किया मर्डर

CG BREAKING: Naxalites murdered Anganwadi worker

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सीआरपीएफ कैंप से एक किमी दूर पर शुक्रवार की रात नक्सलियों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को घर से निकालकर हत्या कर दी।

बीच बचाव करने पहुंचे बेटे के साथ नक्सलियों ने मारपीट भी की। बताया गया कि बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिम्मापुर गांव रहवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पद्दम को नक्सलियों द्वारा पहले भी दो बार धमकी दी जा चुकी थी।

बासागुड़ा थाना प्रभारी मनोज कौशिक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बासागुड़ा का तिम्मापुर महिला की हत्या की सूचना मिली है। हमारी टीम मौके पर पहुंची है और मामले की जांच की जा रही है।

बता दें इससे पहले गुरुवार को नक्सलियों ने बीजापुर के भैरमगढ़ और नैमेड़ में दो पूर्व सरपंच की हत्या कर शव गांव के पास फेंक दिया था। शव के पास नक्सलियों ने पर्चे भी फेंके, जिनमें नक्सलियों ने भाजपा से जुड़े होने के कारण हत्या करने की बात लिखी।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: