CG BREAKING : नक्सलियों ने चुनाव अधिकारियों व चुनावकर्मियों के लिए जारी किया फरमान

Date:

CG BREAKING: Naxalites issued order for election officials and election workers

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल क्षेत्र में 7 सितंबर को चुनाव होना है। चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। पारा मिलिट्री फोर्स के जवान की बड़ी संख्या में तैनाती की गयी है। खासकर बस्तर के इलाके में बड़ी संख्या में जवानों को लगाया गया है। अंतिसंवेदनशील बस्तर के कई पोलिंग बूथों में चुनाव के 48 घंटे के पहले ही सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी जायेगी। वहीं चुनाव कार्य के लिए आने वाले कर्मचारियों को भी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाया और ले जाया जायेगा।

इधर नक्सलियों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। 1 नवंबर को भी नक्सलियों ने एक पर्चा जारी कर चुनाव अधिकारी व चुनाव कर्मियों को चेतावनी दी है। पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन ने पर्चा जारी कर चुनाव कार्य के लिए मतदानकर्मियों को आने से मना किया है। प्रेस नोट जारी कर नक्सलियों ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में 245 पोलिंग बूथ में EVM मशीन लेकर आने वाले अधिकारी – कर्मचारियों को सुरक्षा बलो के साथ आने पर जान का खतरा हो सकता है। पर्चा में लिखा है कि पुलिसबलों के साथ आने में चुनावकर्मियों की जान का खतरा हो सकता है। इसलिए चुनाव के लिए कर्मचारी ना आयें।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related