chhattisagrhTrending Now

CG BREAKING: इस जिले में रेत माफियों पर की गई सबसे कार्रवाई, 170 ट्रक रेत किया जब्त

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में रेत माफिया पर राजस्व विभाग Revenue Department ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने 170 ट्रक अवैध रेत जब्त किया है। रेत माफिया बारिश के पहले नदियों से रेत निकाल डंप कर लेते हैं। फिर महंगे दामों में बेचते हैं। रेत निकालने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। जिसपर राजस्व विभाग ने एक्शन लिया है। राजस्व अमले की कार्रवाई से रेत माफिया के बीच हड़कंप मच गया है। रविवार को बड़े राजपुर तहसील के धामनपुर में अवैध रूप से जमा किए गए 170 ट्रक रेत को जब्त किया गया।​​​​​ धामनपुर में दो जगहों पर अवैध रूप से रेत का भंडारण किया गया था।

धामनपुर में रामबाई नेताम की जमीन पर देवनाथ प्रधान ने लगभग 50 हाइवा रेत डंप किया था। रतनू नेताम की जमीन पर बोरगांव के रहने वाले दीपांकर व्यापारी ने लगभग 120 हाइवा रेत का अवैध भंडारण किया था। रेत के भंडारण के संबंध में अनुमति या बेचे गए रेत के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं किए गए। जिसके बाद रेत को जब्त करके पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया। वहीं इस संबंध में आरोपियों को खनिज विभाग ने नोटिस भी जारी कर दिया है। रेत जब्ती की कार्रवाई के दौरान SDM अंकित चौहान, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भूपत धनेश्वरी, तहसीलदार फणेश्वर सोम, खनिज अधिकारी गौतम नेताम सहित राजस्व, खनिज और पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: