CG BREAKING : विधायक ननकीराम ने किया चक्का जाम ग्रामीणों के साथ मिलकर चक्काजाम
CG BREAKING: MLA Nankiram did a chakka jam along with the villagers
कोरबा। कोरबा जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर चक्का जाम पर बैठे बताया जा रहा है कि कोरबा चांपा राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में अधिग्रहित की गई किसानों एवं ग्रामीणों की जमीन को बिना मुआवजा दिए बिना बताए उनके मकानों को तोड़ा गया है। किसी प्रकार की मकान खाली करने की नोटिस भी ग्रामीणों को नहीं दी गई ग्रामीणों के आक्रोश और विधायक से शिकायत के बाद ननकीराम कंवर ग्रामीणों के साथ चक्का जाम पर बैठ गए हैं। अभी तक प्रशासन की कोई भी टीम वहां नहीं पहुंची है। इस दौरान कोरबा चांपा रोड में गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई है।