CG BREAKING : 6 आरोपियों को आजीवन कारावास, 2018 में हुई थी हत्या की सनसनीखेज वारदात

CG BREAKING: Life imprisonment to 6 accused, the sensational incident of murder took place in 2018
बलरामपुर। हत्या के मामले में छह आरोपियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनायी है। मामला बलरामपुर जिले के रामचन्द्रपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अनिरुद्धपुर का है, जहां जून 2018 में हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई थी। मामले में द्वितीय अपर सत्र न्यायधीश ने 6 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी है। इसके साथ ही न्यायलय ने मृतिका की पत्नी को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत दी जाने वाली क्षतिपूर्ति राशि दिए जाने के निर्देश दिए है।
बता दे रामचन्द्रपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अनिरुद्धपुर में जून 2018 में जमीन विवाद के चलते एक ही परिवार के 6 सदस्यों ने ईश्वर दयाल सिंह की हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक की पत्नी सुमित्रा की रिपोर्ट पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। प्रकरण की सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायधीश ने आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है। वही न्यायलय ने मृतक की पत्नी को क्षतिपूर्ति राशि दिए जाने का निर्देश है।