CG BREAKING : खड़गे आएंगे छत्तीसगढ़, प्रत्याशियों की पहली लिस्ट होगी जारी

Date:

CG BREAKING: Kharge will come to Chhattisgarh, first list of candidates will be released

रायपुर। चुनाव की घड़ी करीब है, लिहाजा राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का छत्तीसगढ़ आना जारी है। कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों के दिग्गज नेताओं का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है। पिछले दिनों जांजगीर आये कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे अब राजनांदगांव आने वाले हैं। रविवार को हुई कांग्रेस की विस्तारित बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे के छत्तीसगढ़ दौरे का कार्यक्रम तय हुआ। जिसके बाद पार्टी खड़गे के कार्यक्रम की तैयारी में जुट गयी है।

8 सितंबर को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का छत्तीसगढ़ दौरा होगा। तय कार्यक्रम के मुताबिक राजनांदगांव में वो आमसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जुटेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी जुटेंगे। आपको बता दें कि दो दिन पहले राहुल गांधी पर छत्तीसगढ़ दौरे पर आये थे, इस दौरान उन्होंने युवा मितान सम्मेलन को संबोधित किया था।

जानकारी के मुताबिक खड़गे छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान ना सिर्फ आमसभा को संबोधित करेंगे, बल्कि पार्टी नेताओं से चर्चा भी करेंगे। खड़गे के दौरे के बाद पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट भी जारी हो सकती है। 8 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के राजनांदगांव दौरे के बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक प्रस्तावित है और स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में चर्चा के बाद ही नाम हाईकमान के पास अप्रूवल के लिए भेजे जाएंगे। इससे पहले 4 या 5 सितंबर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक संभावित थी। लेकिन अब उसमें विलंब हो सकता है।

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING: बस्तर सीमा पर बड़ी उपलब्धि, आंध्र प्रदेश पुलिस ने 31 माओवादी को किया गिरफ्तार 

BREAKING:  बस्तर/आंध्र प्रदेश। छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश सीमा स्थित अल्लूरी सीताराम राजू (ASR)...

CG NEWS:  नक्सली कमांडर हिडमा समेत 6 ढेर, गृह मंत्री बोले—‘नक्सलवाद खत्म होने की दिशा में अहम कदम’

CG NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़-आंध्रप्रदेश की सीमा पर हुई मुठभेड़...