![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2023/10/download-2023-10-03T190124.011-1.jpg)
CG BREAKING: Joint director changed, state government issued order
रायपुर। राज्य सरकार ने बस्तर के संयुक्त संचालक एचआर सोम को हटा दिया है। संजीव श्रीवास्तव को राज्य सरकार ने बस्तर का नया संयुक्त संचालक बनाया है। वहीं एचआर सोम को डीपीआई में उप संचालक बनाया गाय है। इस बाबत शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।