
CG BREAKING : Jeevat Bajaj supports Satish Thorani
रायपुर। शदाणी दरबार तीर्थ में चैंबर चुनाव को लेकर एक महत्वपूर्ण घटना हुई, जिसमें जीवत बजाज ने चैंबर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सतीश थोरानी के प्रति अपना समर्थन जताया। इस मौके पर जीवत बजाज ने कहा कि वह सतीश थोरानी के साथ मिलकर काम करेंगे और चैंबर की तरक्की के लिए संयुक्त रूप से प्रयास करेंगे।
समर्थन देने के अवसर पर पूज्य संत युधिष्ठिर लाल जी भी उपस्थित थे, जिनका आशीर्वाद इस अवसर पर प्राप्त हुआ। इसके साथ ही इस कार्यक्रम में भरत बजाज, अमर गिदवानी, और राजेश थोरानी जैसे गणमान्य लोग भी शामिल हुए।
यह जानकारी ललित जैसिंघ ने साझा की और बताया कि यह समर्थन चैंबर चुनाव में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है।