INCOME TAX RAID IN CG : सहारा समूह जमीन खरीदी मामले में भी IT टीम की निगाह, रडार में कई नेता अधिकारी …

CG BREAKING: IT team is also keeping an eye on Sahara Group land purchase case, many leaders and officers are under radar…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग के छापे की वजह से आज सुबह से ही खलबली मची हुई हैं। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के साथ ही आईटी उनके करीबी 05 लोक सेवकों के ठिकानों में जांच कर रही है।
जांच के घेरे में –
इनमें सब इंस्पेक्टर रूपेश नारंग, रायगढ़ में भगत के OSD अतुल शेट्ठे, निज सहायक राजेश वर्मा, शिवपुजन अग्रहरि (गुल्लू) व ड्राइवर महेंद्र पासवान भी जांच के घेरे में हैं।
3 राजदार गायब –
बता दे कि रूपेश नारंग, राजेश वर्मा, गुल्लू को छोड़ शेष सभी घर पर मिले। ये तीनों गायब बताए गए हैं। आयकर विभाग तीनों की पतासाजी कर रही है। जिनकी मौजूदगी इनके घरों में हैं, फिलहाल उनसे पूछताछ हो रही हैं। आईटी की टीम अभी एक दो दिन तक जांच करने वाली हैं।
आईटी की नजर इन पर भी –
शाम होते होते बड़ी जानकारी निकाल कर सामने आ रही है कि आयकर विभाग की नजर कांग्रेस काल के कई बड़े नेता और अधिकारियों पर हैं। यह मामला सहारा समूह के जमीन खरीदी से जुड़ा हुआ है। इस मामले में भी पूछताछ आयकर विभाग कर सकती है, क्योंकि कई बड़े नेता और अधिकारी ने जमीन खरीदी है।
देखना होगा कि आने वाले दिनों में आयकर विभाग किस नेता और अधिकारी के घर में पहुंचती है। वही, आईटी के छापे के बाद अधिकारी, नेता एवं कारोबारीयों में खलबली मची है। अपनी बारी से पहले सभी अपने होमवर्क करने में लगे हुए हैं।