CG BREAKING : जिम के दौरान बिगड़ी IPS अधिकारी की तबीयत, रायपुर लाने की तैयारी

Date:

CG BREAKING: IPS officer’s health deteriorated during gym, preparations to bring him to Raipur

जगदलपुर। IPS उदित पुष्कर की देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गयी है। 36 साल के IPS उदित पुष्कर अभी जगदलपुर के सीएसपी हैं। अभी उनका कुछ टेस्ट होना बाकी है, जिसके बाद ही डाक्टर ये बता पायेंगे, कि आखिर IPS उदित के तबीयत बिगड़ने की वजह क्या है। हालांकि जिस तरह के सिम्टम थे, उससे पहले हार्ट अटैक की आशंका जतायी जा रही थी, लेकिन फिलहाल डाक्टर टेस्ट के बाद ही कुछ कह पाने की स्थिति में है।

2021 बैच के IPS उदित पुष्कर को जिम करने के दौरान बैचेनी और घबड़ाहट के साथ चेस्ट में पेन महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें बस्तर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। आईपीएस के तबियत बिगड़ने की सूचना पर जिले के शीर्ष अधिकारी और आईजी तुरंत ही अस्पताल पहुंचे और उनका हालचाल जाना। अभी फिलहाल उदित पुष्कर की तबीयत स्थिर है।

जानकारी के मुताबिक उदित पुष्कर आज ही रायपुर रेफर किया जा सकता है, जहां उनका पूरा टेस्ट किया जायेगा। जानकारी के मुताबिक IPS उदित जिम कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें चेस्ट पेन की शिकायत हुई, जिसके बाद वो क्वार्टर वापस लौट आये, लेकिन जब उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, तो रात करीब 11 बजे उन्हें जगदलपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। रात भर इलाज के बाद रायपुर रेफर किया जा सकता है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG NEWS : आत्मदाह की कोशिश करने वाले GGU छात्र की इलाज के दौरान मौत

CG NEWS : बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU)...