CG BREAKING : ईडी दफ्तर में महापौर से पूछताछ जारी, समर्थकों का जमकर प्रदर्शन, ED की रडार पर कई और लोग ..

Date:

CG BREAKING: Interrogation of mayor continues in ED office, supporters protest fiercely, many more people on ED’s radar..

रायपुर। महापौर एजाज ढेबर को ईडी ने शनिवार दोपहर तलब किया है। उन्हें आज के लिए समन दिया गया था। उसी सिलसिले में ढेबर पूछताछ के लिए पुजारी पार्क टिकरापारा पहुंचे हैं। एजाज से 2 मई को भी दिनभर की पूछताछ हुई थी। वहीं एजाज के समर्थक एक बार फिर ईडी दफ्तर के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। पुजारी पार्क के सामने रोड पर पंडाल तान दिया गया है। दूसरी ओर ईडी ने अनवर को कोर्ट में पेश कर दिया है। उनकी रिमांड की सुनवाई भोजनावकाश के बाद दोपहर 3 बजे से होगी।

बता दे कि महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर की गिरफ़्तारी के बाद दिल्ली से बड़े-बड़े वकील पैरवी करने रायपुर पहुंच रहे हैं। वही जानकारी यह भी मिल रही हैं कि इस मामले में और भी कई लोगों से पूछताछ हो सकती है।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related