Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : पटवारियों का संशोधित वेतनमान निर्धारित करने का निर्देश जारी, देखें आदेश …

CG BREAKING: Instructions issued to fix revised pay scales of Patwaris, see order …

रायपुर। पटवारियों के संशोधित वेतनमान का लाभ प्रदान करने बाबत कार्यालय आयुक्त भू अभिलेख छत्तीसगढ़ ने आदेश जारी किए हैं।

पटवारियों का वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे 2200 को संशोधित कर 1 अप्रैल 2017 से 5200-20200 ग्रेड पे 2400 निर्धारित किया गया है।

पटवारी संघ द्वारा यह बात संज्ञान में लाई गई है कि कुछ जिलों में उक्त ग्रेड पे के अनुसार वेतनमान का लाभ प्रदाय नहीं किया जा रहा है। अतः संशोधित ग्रेड पे के वेतनमान के अनुरूप वेतन निर्धारित करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

देखें आदेश

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: