CG BREAKING : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश और घोषणाओं पर त्वरित होगा अमल, GAD का ACS, सचिवों व कलेक्टर को निर्देश
Instructions and announcements of Chief Minister Bhupesh Baghel will be implemented quickly, ACS of GAD, instructions to secretaries and collectors
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश और घोषणाओं पर त्वरित अमल होगा। सभी ACS. प्रमुख सचिव, सचिव, विशेष सचिवों व कलेक्टरों को सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इस बाबत स्पष्ट निर्देश जारी कर दिया गया है। GAD की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया है कि दौरे के दौरान मुख्यमंत्री की घोषणाएं अगर जिलास्तरीय है, तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जिम्मेदारी कलेक्टर की होगी। वहीं अगर किसी घोषणा पर राज्य सरकार को निर्णय लिया जाना है, तो उस संबंध में प्रस्ताव बनाकर संबंधित विभाग के भार साधक सचिव को भेजा जाये।
प्रस्ताव की सूची मुख्यमंत्री सचिवालय को भी भेजने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देश में ये भी कहा गया है कि अगर किसी आंगनबाड़ी, स्कूल, पुलिस थाना या कार्यालय का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री जाते हैं तो उसके तीन दिन के भीतर विभाग से संयुक्त संचालक या उप सचिव स्तर के अधिकारी उस कार्यालय का दौरा करेगा और वहां की कमियों की सूची भारसाधक सचिव को भेजी जायेगी और उसकी एक सूची मुख्यमंत्री सचिवालय को भी भेजा जायेगा।
प्रतिवेदन पर एक माह के भीतर अमल करने और कमियों को पूरा करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिया गया है।