CG BREAKING: Innocent student crushed by SDM vehicle
गरियाबंद। जिले के देवभोग में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां निजी स्कूल से छुट्टी के बाद घर जा रहे पहली कक्षा के छात्र को एसडीएम के सरकारी वाहन ने टक्कर मार दी. घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसका इलाज अस्पताल में जारी है.
जानकारी के अनुसार, आज दोपहर देवभोग एसडीएम तुलसी दास मरकाम ड्यूटी पर निकले हुए थे. बस स्टैंड के आगे तभी सरकारी वाहन ने छात्र को टक्कर मार दी, जिससे छात्र गंभीर रू से घायल हो गया. हादसे के बाद वहां मौजूद राहगीरों ने तुरंत घायल बच्चे को अस्पताल पहुंचाया. एसडीएम भी कुछ ही देर में अस्पताल पहुंचे.
मामले में थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने कहा कि डॉक्टर ने एल्कोहल की पुष्टि किया है. बल्ड यूरीन जांच रिपोर्ट आना बाकी है. फिलहाल, आरोपी चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है.