Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : कांग्रेस प्रभारी की बैठक में ब्लाक अध्यक्षों का झलका दर्द … जानिए क्या बोली शैलजा कुमारी

CG BREAKING: In the meeting of Congress in-charge, block presidents showed pain … know what Shailja Kumari said

रायपुर। कांग्रेस प्रभारी की बैठक में ब्लाक अध्यक्षों का दर्द छलका हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रभारी शैलजा कुमारी से ब्लॉक स्तर के नेताओं की पूछ परख नहीं होने की शिकायत की।

ब्लॉक अध्यक्षों की शिकायतों पर कुमारी सैलजा ने कहा कांग्रेस में लोकतंत्र की खूबी यही है। यहां पर सबको खुलकर बोलने का मौका मिलता है। किसी को चुप नहीं कराया जाता हैं। 100 काम होते हैं एक काम नहीं होता। ये इसका मतलब ये नहीं कहीं कोई नाराजगी है। हम सबकी सुन रहे हैं, सब से बात कर रहे हैं।

 

Share This: