Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : IED बरामद, माओवादी की साजिश का पर्दाफाश

CG BREAKING: IED recovered, Maoist conspiracy exposed

बीजापुर। बीजापुर जिले में बीडीएस बीजापुर और बीडीएस 231 केरिपु की टीम ने डी-माइनिंग के दौरान 3 आईईडी बरामद किए। माओवादियों ने स्ट्रीट सोलर पैनल के पोल को काट कर डायरेक्शनल पाइप बम तैयार किया था। ये बम गदामली और कडेर के बीच सड़क किनारे और सड़क के बीच में लगाए गए थे।

पाईप बमों का वजन लगभग 30-30 किलोग्राम और कुकर बम का वजन 10 किलोग्राम था। सभी आईईडी को कमांड स्विच सिस्टम से 2-2 मीटर की दूरी पर सीरीज में लगाया गया था। बीडीएस बीजापुर जिला बल और बीडीएस 231 केरिपु की टीम ने डी-माइनिंग के दौरान इन आईईडी को बरामद किया और मौके पर निष्क्रिय कर दिया।

 

 

Share This: