CG BREAKING : IAS अमित कटारिया की छत्तीसगढ़ वापसी, ये 2 भी जल्द करेंगे ज्वाइनिंग
CG BREAKING: IAS Amit Kataria returns to Chhattisgarh, these 2 will also join soon
रायपुर। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की मियाद पूरी होने के बाद IAS अफसर अमित कटारिया छत्तीसगढ़ लौट आए हैं। उन्होंने मंगलवार को मंत्रालय में ज्वाइनिंग के बाद सीएस अमिताभ जैन से मुलाकात की। जानकारी मिली है कि दो दिन बाद IAS रजत कुमार भी ज्वाइनिंग करेंगे। उनके बाद IAS डॉ.रोहित यादव भी लौट रहे हैं।
रजत कुमार अगस्त 19 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे। डॉ. यादव भी अगस्त 18 से दिल्ली में रहे हैं। कटारिया उनसे पहले जुलाई 17 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए थे। इन तीनों की वापसी से राज्य प्रशासन को सचिव स्तर के अफसर मिल जाएंगे।
IAS अफसरों के प्रभार में हो सकता है फेरबदल –
उम्मीद की जा रही है कि अगले सप्ताह एक फेरबदल हो सकता है । इसमें बिलासपुर कमिश्नर से लौटे एन एन एक्का को भी पोस्टिंग दी जाएगी। वे फिलहाल बिना विभाग के पदस्थ किए गए हैं।
ऐसे में दो से तीन विभागों के प्रभार सम्हाल रहे अफसर कुछ हल्के किए जा सकते हैं। वहीं बिलासपुर को पूर्ण कालिक कमिश्नर भी मिल सकता है। और आने वाले महीनों में सुबोध सिंह, एलेक्स पॉल मेनन के भी लौटने के संकेत हैं। बीते आठ महीनों में चार आईएएस अफसर राज्य लौट चुके हैं। इनमें एसीएस रिचा शर्मा, प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा, सचिव अविनाश चंपावत, रितु सेन शामिल हैं।
कटारिया को मिलने जा रहा पुरस्कार –
बता दें कि अमित कटारिया, ई-गवर्नेंस पुरस्कार -24 से सम्मानित होने जा रहे हैं। 27वे नेशनल ई गवर्नेंस अवार्ड 3-4 सितंबर को मुंबई में दिए जाएंगे। कटारिया को ग्रामीण विकास विभाग में क्षेत्राधिकारी कार्यस्थल निगरानी और निरीक्षण-प्रबंधन आनलाइन प्रणाली विकसित करने के लिए यह अवार्ड दिया जाएगा। कटारिया ग्रामीण विकास विभाग में संयुक्त सचिव रहे हैं। इस वर्ष देशभर कुल 16 अफसर सम्मानित किए जाएंगे।