Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : रायपुर कोर्ट में बड़े मामलों की सुनवाई, फैसले सुरक्षित

CG BREAKING: Hearing of big cases in Raipur court, decisions reserved

रायपुर। राजधानी के विशेष ईडी,ईओडब्लू कोर्ट में शनिवार को दिन भर पेशियों की हलचल रही। कोयला लेवी वसूली और मनी लांड्रिंग मामले में निलंबित आईएएस समीर विश्नोई, कारोबारी और कांग्रेस नेता सूर्यकांत तिवारी की जमानत याचिका पर बहस सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा। इस मामले के आरोपी पारख कुर्रे समेत निलंबित खनिज अधिकारी शिवशंकर नाग की जमानत याचिका खारिज कर दी।

इनके अलावा तीन हजार करोड़ के आबकारी घोटाले के आरोपी अरुणपति त्रिपाठी की जमानत याचिका पर भी दोनो पक्षों की बहस सुनने के बाद विशेष कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा।सितंबर के पहले हफ्ते की अलग अलग तारीखों के लिए विशेष कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा।

वहीं आबकारी घोटाला मामले के आरोपी अरविंद सिंह और त्रिलोक सिंह ढिल्लन समेत सवा सौ करेड़ के कस्टम मिलिंग के आरोपी मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी की 14 दिन यानी 12 सितंबर तक न्यायिक रिमांड बढ़ा दी गई।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: