Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : प्रसार भारती के CEO होंगे गौरव द्विवेदी, छत्तीसगढ़ से किया गया कार्यमुक्त

CG BREAKING: Gaurav Dwivedi will be the CEO of Prasar Bharati, relieved from Chhattisgarh

रायपुर। राज्य सरकार ने 1995 बैच के आईएएस, प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी को 5 वर्ष के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए गुरुवार को छत्तीसगढ़ से कार्यमुक्त कर दिया है। केंद्र सरकार ने उन्हें, सीईओ प्रसार भारती नियुक्त किया है।

संकेत हैं कि वे कल ही अपना पद सम्हाल सकते हैं। क्योंकि प्रसार भारती बोर्ड अभी अध्यक्ष विहीन है और सीईओ को ही सारे मामले संचालित करना है। इन्हें मिलाकर अब केंद्रीय विभागों में छत्तीसगढ़ के 15 से आईएएस अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत होंगे। इनमें से दर्जन भर तो प्रमुख सचिव स्तर के वरिष्ठ अधिकारी हैं। बीते तीन -चार वर्षों में 10 से अधिक अफसर दिल्ली या गृह राज्यों में प्रतिनियुक्ति ले ली है। इनमें से अधिकांश 2024 के बाद ही छत्तीसगढ़ लौटने वाले हैं।तब तक राज्य प्रशासन को सीनियर अफसरों की कमी का सामना करना पड़ेगा।

 

Share This: