Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : भाजपा नेता और पुत्र पर FIR … जानें पूरा मामला

CG BREAKING: FIR against BJP leader and son… Know the whole matter

रायपुर। मोहलामानपुरअंबागढ़ चौकी में धान खरीदी फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा हुआ है। जिले की कलेक्टर तूलिका प्रजापति नेऔंधी सहकारी समिति पदाधिकारी कनक राणा और उसके पुत्र हुमन राणा के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दियाहै।

इस मामले में गड़डोमी गांव निवासी किसान कन्हैया लाल फरदिया ने आरोप लगाया था कि उसने केवल 84 कट्टा धान ही केंद्र में बेचाहै, लेकिन उनके नाम से 220 कट्टा धान खरीदी दर्ज है। किसान ने भाजपा नेता कनक राणा पर 136 कट्टा अतिरिक्त धान को बिना बेचेफर्जी एंट्री करवाने का आरोप लगाया था।

कलेक्टर के निर्देश पर मानपुर एसडीएम के नेतृत्व में बनी चार सदस्यीय जांच कमेटी ने मामले की जांच की और पाया कि किसान केधान का सत्यापन किए बगैर तौल पर्ची बनाकर फर्जी रूप से खरीदी की मात्रा दर्ज की गई। इस मामले में हुमन राणा और उसके पिताकनक राणा की संलिप्तता पाई गई है।

कलेक्टर ने संबंधित अफसर को धान फर्जीवाड़े के सूत्रधार कनक राणा और उसके पुत्र हुमन राणा के विरुद्ध औंधी थाने में एफआईआरदर्ज कराने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, कलेक्टर ने फर्जीवाड़े के मद्देनजर खरीदी प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वाले समितिकर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया है।

Share This: