CG BREAKING : भगवा झंडा फाड़ने पर जमकर विवाद, छत्तीसगढ़ के इस जिले में भड़की हिंसा ..

CG BREAKING: Fierce controversy over tearing of the saffron flag, violence erupted in this district of Chhattisgarh..
पखांजुर। कांकेर जिले के पखांजुर में रामनवमी की तैयारी में लगाए गए भगवा झण्डे को असामाजिक तत्वों ने फाड़ दिया। आस्था पर ठेस लगने से बाजार में मौजूद भीड़ भड़की और वहां पर जमकर हंगामा हुआ। यह मामला पखांजुर थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, पखांजुर नगर पंचायत के नयाबाजार चौक में लगे भगवा झंडे को असामाजिक तत्वों ने उतारा और फाड़ दिया। इससे आक्रोशित लोगों ने वहां पर जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया, जिसके बाद हंगामा शांत हुआ।