Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : घुस लेता पकड़ा गया कार्यपालन अभियंता, ACB का एक्शन

CG BREAKING: Executive engineer caught trespassing, ACB action

कोंडागांव। कोंडागांव से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां रिश्वतखोरी के मामले में एसीबी की टीम ने आज एक बड़ी कार्रवाई की है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को रिश्वत लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता टी.आर. मेश्राम कोंडागांव में पदस्थ थे। जानकारी के मुताबिक उनके शासकीय निवास पर एसीबी की टीम ने उन्हें घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

शिकायत के मुताबिक कार्यपालन अभियंता ठेकेदार से बिल भुगतान के एवज में राशि की मांग कर रहे थे। ठेकेदार तुषार देवांगन ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी थीए जिसके बाद ।ब्ठ ने अपने स्तर से पूरे मामले की जांच की। शिकायत सही पाए जाने पर आज घेराबंदी कर जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उनके शासकीय निवास पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम में दबिश दी। बंद कमरे में अभी भी कार्रवाई चल रही है।

 

 

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: