Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक माओवादी ढ़ेर

CG BREAKING: Encounter between police and Naxalites, one Maoist killed

सुकमा। नागाराम -पांताभेजी के मध्य जंगल पहाड़ी में सुरक्षाबल एवं नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ हुई। नक्सली भाग गए। यहां एक नक्सली का शव तथा शव के पास एक बारह बोर बंदूक मय 3 राउंड, एक पिस्टल मय 2 राउंड व अन्य नक्सली सामग्री बरामद हुआ।

पुलिस की जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिला सुकमा अन्तर्गत चार फरवरी को नागाराम -पांताभेजी के मध्य जंगल पहाड़ी में सुरक्षाबल एवं नक्सलियों के मध्य मुठभेड़ हुई। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग गए। घटनास्थल की सर्चिंग में एक नक्सली का शव तथा शव के पास 12 बोर बंदूक मय 3 राउंड, एक पिस्टल मय 2 राउंड व अन्य नक्सली सामग्री बरामद हुआ था।

मारे गये नक्सली की शिनाख्तगी मडक़म भीमा (20 वर्ष) पांताभेजी थाना भेज्जी जिला सुकमा के रूप में हुआ है। वह पिछले 4 वर्षों से कोंटा एरिया कमेटी अन्तर्गत भंडारपदर आरपीसी मिलिशिया सदस्य के रूप में कार्य कर रहा था। मारे गये नक्सली का शव पंचनामा करा कर पोस्ट मॉर्टम कराया गया तथा विधि अनुसार समस्त प्रक्रिया पूर्ण किया गया।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: