CG BREAKING : गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी को ईडी की टीम कोर्ट लेकर पहुंची, महादेव ऐप से जुड़ा मामला
CG BREAKING: ED team took Girish Talreja and Suraj Chokhani to court, case related to Mahadev app.
रायपुर। महादेव ऐप सट्टेबाजी मामले में गिरफ्तार गिरीश तलरेजा और सूरज चोखानी को ईडी की टीम सोमवार को कोर्ट लेकर पहुंची। गिरीश पर शुभम सोनी के साथ मिलकर बैंक खातों से ऐप की काली कमाई का पैसा रोटेड करने का आरोप है। वहीं सूरज चौखानी पर हरीश टिबरेवाल के साथ मिलकर ऐप से कमाए पैसों को शेयर मार्केट में लगाने का आरोप है।