Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : महादेव आनलाइन सट्टा मामले में ईडी ने 1800 पन्नो का पेश किया चालान

CG BREAKING: ED presents challan of 1800 pages in Mahadev online betting case

रायपुर। महादेव आनलाइन सट्टा मामले में ईडी ने आज पूरक चालान पेश किया। विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत मेंपेश किया। ईडी ने 1800 पन्नो का परिवाद पेश किया है। इसमें पांच और आरोपियों के नाम जोड़कर परिवाद पेश  किया।

भीम सिंह यादव, असीम दास, शुभम सोनी और अनिल अग्रवाल समेत रोहित गुलाटी को भी परिवाद में आरोपी  बनाया है।अक्टूबर मेंअभियोजन परिवाद पेश किया था। परिवाद में 6 हजार करोड़ रुपयों का घोटाले का खुलासा किया गया था ।इस पूरक चालान पर 10 जनवरी को बहस होगी

birthday
Share This: