Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : रवि उप्पल को भारत लाने की क़वायद में ED को मिली अहम क़ानूनी सफलता

 

CG BREAKING: ED gets important legal success in its effort to bring Ravi Uppal to India

रायपुर प्रवर्तन निदेशालय को महादेव सट्टा एप्प के प्रमुख प्रमोटरों में से एक रवि उप्पल को भारत लाने की क़वायद में अहम क़ानूनीसफलता मिली है।ईडी की विशेष अदालत ने दुबई स्थित सक्षम न्यायालय को प्रत्यर्पण के तहत भारत लाने के लिए आग्रह पत्र जारी करदिया है। रवि उप्पल इस दुबई की जेल में ईडी के मामले में इंटरपोल द्वारा जारी रेड कॉर्नर नोटिस की वजह से हिरासत में है।नियमों केअनुरुप साठ दिनों के भीतर भारतीय दूतावास को दुबई कोर्ट को संतुष्ट करते हुए प्रत्यर्पण की कार्यवाही पूरी करा लेनी है, रवि उप्पलबीते क़रीब 32 दिनों से दुबई की जेल में है।

विशेष अदालत ने जारी किया आग्रह पत्र

रवि उप्पल को दुबई से भारत लाने की महत्वपूर्ण विधिक औपचारिकता पूरी करने लंबे अरसे से प्रयासरत केंद्रीय एजेंसी को सफलतामिल गई है। ईडी के विशेष लोक अभियोजक डॉ सौरभ कुमार पांडेय ने बताया कि, प्रत्यर्पण के लिये आवेदन कोर्ट ने स्वीकार कर लियाहै। डॉ सौरभ कुमार पांडेय ने कहा 

पीएसएलए की धारा 59 के अंतर्गत प्रत्यर्पित किये जाने संबंधी आवेदन कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। विशेष अदालत में दस्तावेज़ों कीएक कॉपी को अरबी लिपि में लिपिबद्ध कर पेश किया गया है। विंशेष अदालत ने दुबई स्थित सक्षम अदालत को प्रत्यर्पण के लियेआग्रह पत्र जारी कर दिया है।

अब क्या होगी प्रक्रिया –

ईडी इस समूचे विधिक अभिलेख को विदेश मंत्रालय को सौंपेगा, विदेश मंत्रालय इसे दुबई स्थित भारतीय उच्चायोग को सौंपेगा।भारतीय उच्चायोग उसे दुबई की सक्षम अदालत में पेश करेगा,जिसके बाद प्रत्यर्पण के लिए विधिक सहमति दुबई की अदालत देगी।

मामला क्या है –

मामला महादेव सट्टा एवं का है। ईडी ने इस मामले में अन्वेषण में यह पाया है कि महादेव सट्टा एप ग़ैर क़ानूनी सट्टा एप है जिसमें न्यूनतम हज़ार करोड़ का प्रवर्तन हुआ है। ईडी को इस मामले में एवं के प्रमोटरों जिनमें रवि उप्पल सौरभ चंद्राकर और शुभा सोनी शामिल हैंउनके समेत कइयों की तलाश है। ईडी ने इस मामले में छत्तीसगढ़ में पुलिस कर्मचारियों समेत पाँच की गिरफ़्तारी की है। ईडी ने संकेतदिए है  कि आने वाले समय में कार्यवाही का दायरा व्यापक हो सकता है।

Share This: