chhattisagrhTrending Now

CG BREAKING : ED और ACB-EOW के वकील डा.सौरभ पांडे को राज्य सरकार की और से मिली सुरक्षा

CG BREAKING : राज्य सरकार ने ईडी और एसीबी-ईओडब्लू के विशेष अभियोजक डा.सौरभ पांडे को सुरक्षा उपलब्ध करा दी है। उनकी सुरक्षा में एक हवलदार और एक गन मेन दिया गया है। डॉ.पांडे ने पिछले दिनों डीजीपी,एडीजी इंटेलिजेंस को पत्र भेजकर सुरक्षा मांगी थी। वे, बीते दो वर्ष से कांग्रेस शासन काल में हुए कोल लेवी,महादेव सट्टा शराब घोटाले में ईडी, ईओडब्ल्यू की ओर से रायपुर विशेष न्यायालय और हाईकोर्ट में पैरवी कर रहे हैं। अपने पत्र में उन्होंने अपनी जान की सुरक्षा को खतरा बताया था।

birthday
Share This: