CG BREAKING : DPI ने JD को लिख व्याख्याता पद पर पदोन्नति का प्रस्ताव मांगा ..

Date:

CG BREAKING: DPI wrote to JD asking for a proposal for promotion to the post of lecturer..

रायपुर। उच्च वर्ग शिक्षक/प्रधान पाठक (प्राथमिक शाला) से व्याख्याता पद की पदोन्नति कि कार्यवाही शुरू हो गयी है। इस बाबत DPI ने संभागीय संयुक्त संचालक को पत्र भेजकर प्रस्ताव मंगाये हैं। डीपीआई ने सभी संभागों से 27 सितंबर तक प्रस्ताव मंगाये हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले व्याख्याता पदोन्नत समिति ने मंत्री से लेकर अधिकारियों तक को ज्ञापन सौंपकर व्याख्याता प्रमोशन की मांग की थी। अधिकारियों ने भी आश्वस्त किया था कि जल्द ही प्रमोशन के संदर्भ में पहल की जायेगी। इसी कड़ी में अब विभाग ने प्रस्ताव मांगा है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही प्रमोशन भी पूरी हो जायेगी।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related