Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : डीपीआई ने सभी डीईओ से रिक्त पदों की मांगी जानकारी, ट्रांसफर और प्रमोशन पर अटकले तेज

CG BREAKING: DPI seeks information on vacant posts from all DEOs, speculation on transfer and promotion intensifies

रायपुर। डीपीआई ने सभी डीईओ से रिक्त पदों की जानकारी मांगी है। हायर सेकेंडरी, हाई स्कूल और पूर्व माध्यमिक शाला के साथ-साथ प्राथमिक स्कूलों में स्वीकृत और कार्यरत के साथ रिक्त पदों की जानकरी मांगी गयी है। ये जानकारी 14 मार्च तक मांगी गयी है। इस जानकारी मांगने को लेकर अटकलें लगने लगी है। माना जा रहा है कि सहायक शिक्षकों के राज्य स्तरीय ट्रांसफर को लेकर ये जानकारी मांगी जा रही है, जबकि कुछ लोग प्रमोशन को लेकर ये जानकारी मांगने की बात कह रहे हैं।

Share This: