Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : शिक्षकों के 12489 पदों पर भर्ती के लिए DPI ने डिटेल विज्ञापन किया जारी

CG BREAKING: DPI issues detailed advertisement for recruitment of 12489 posts of teachers

रायपुर। राज्य सरकार के ऐलान के बाद लोक शिक्षण संचालनालय ने शिक्षकों के 12489 पदों पर भर्ती के लिए डिटेल विज्ञापन जारी कर दिया है. सभी संवर्ग के अंतर्गत निर्धारित पदों की संख्या के साथ-साथ अहर्ताएं भी बताई गई हैं. खास बात यह है कि विषयवार भर्तियां नहीं होंगी, बल्कि सभी विषय के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकेंगे. साथ ही, परीक्षा परिणाम में भी छूट दी गई है.

filehandler-2-1179133

बता दें कि हाईकोर्ट ने सितंबर 2022 में आरक्षण के संबंध में अपने फैसले में 58 प्रतिशत आरक्षण को असंवैधानिक बताया था. इसके बाद सभी भर्तियां रुक गई थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक मई को अपने महत्वपूर्ण फैसले में राहत अंतरिम राहत देते हुए भर्तियों की अनुमति दी है.

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने एक हाईलेवल मीटिंग में मिशन मोड में भर्तियां करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद सभी विभागों द्वारा विज्ञापन जारी किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शिक्षा विभाग द्वारा 12489 पदों के लिए डिटेल विज्ञापन जारी किया गया है.

 

Share This: