CG BREAKING: छत्तीसगढ़ में DGGI का छापा, गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री समेत डिस्ट्रीब्यूटर्स के ठिकानों पर जांच जारी

CG BREAKING : रायपुर. छत्तीसगढ़ में डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (DGGI) की टीम ने छापा मारा है. रायपुर, दुर्ग, भिलाई और राजनांदगांव जिले में रेड कार्रवाई जारी है. DGGI की टीम आशिकी गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री समेत डिस्ट्रीब्यूटर्स के ठिकानों पर जांच कर रही है. करीबन 60 करोड़ की टैक्स चोरी और फर्जी बिलिंग से जुड़े मामलों पर यह कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से 9 सदस्यीय टीम पहुंची है, जो अलग-अलग ठिकानों पर जांच कर रही है. राजनांदगांव स्थित आशिकी गुटका के मालिक नरेश मोटलानी, रायपुर डिस्ट्रीब्यूटर विश्वनाथ काबरा के ठिकानों पर डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (DGGI) की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है.