CG BREAKING : कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट पर डिप्टी सीएम का सिग्नल, चर्चा के बीच बड़ा बयान

Date:

CG BREAKING: Deputy CM’s signal on the list of Congress candidates, big statement amid discussion

सरगुजा। कांग्रेस के प्रत्याशियों की लिस्ट का सभी को इंतजार है. इस बीच उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव का बड़ा बयान सामने आया है. टीएस सिंहदेव ने सिटिंग एमएलए के टिकट काटने पर कहा, कारण होगा कुछ तभी टिकट काटेंगे. चाहे मंत्री हो या विधायक हो. 5 सालों में यदि कोई ऐसी स्थिति बनी हो इसी की समीक्षा की जा रही है. इतना ही नहीं खुद के मुख्यमंत्री बनने को लेकर भी इशारों ही इशारों में बहुत कुछ कह दिया. उप मुख्यमंत्री सिंह देव ने कहा, शुभचिंतकों ने उनके मुख्यमंत्री बनने की बात को लेकर पहले ही कोट-पैंट सिलवा लिए थे.

ताकि उपमुख्यमंत्री के मुख्यमंत्री बनने के शपथ समारोह में पहन सकें. उपमुख्यमंत्री सिंह देव ने कहा, इंतजार करें उन्हें यह कपड़ा पहनने का भी मौका मिल सकता है।

टिकट वितरण को लेकर उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, कांग्रेस जल्दी में नहीं है. जो 5 साल से लोगों के बीच जा रहे हैं, जो काम कर रहे हैं उन्हें ही टिकट दी जाएगी. 5 साल से कम फील्ड में काम करने वाले चुनाव लड़ने योग्य नहीं हैं. लोगों के संपर्क में रहने वाले उम्मीदवार को लेट से भी टिकट मिले तो फर्क नहीं पड़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर उप मुख्यमंत्री सिंह देव ने कहा, 5 साल में प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के दौरे पर एक बार भी नहीं आए. प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ में तो काम करना नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री का चुनाव लड़े तो फर्क पड़ सकता है. प्रधानमंत्री अगर छत्तीसगढ़ से मुख्यमंत्री का चुनाव लड़े तो लोग सोचेंगे कि, उन्हें वोट दे की नहीं दें. दिल्ली का काम प्रदेश में कोई विशेष प्रभाव नहीं डालता।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

उधमपुर में दिखे 3 आतंकी … स्थानीय परिवार से खाना मांगकर जंगल की ओर भागे; सर्च ऑपरेशन शुरू

उधमपुर। उधमपुर जिले के दूरदराज और संवेदनशील बसंतगढ़ क्षेत्र...

AICC appoints district presidents: AICC ने की छत्तीसगढ़ के सभी नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति

AICC appoints district presidents: रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी...

CG BREAKING : SIR में लापरवाही पर  3 शिक्षक निलंबित, कलेक्टर ने की सख्त कार्रवाई

CG BREAKING : बलौदाबाजार। निर्वाचन नामावलियों के विशेष गहन...

Teacher kidnapping case:  महिला शिक्षिका सकुशल मिली, एक संदिग्ध पुलिस के हिरासत में

Teacher kidnapping case:  दुर्ग। छावनी थाना क्षेत्र से लापता...