Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : ग्रामीण की मौत, 22 से ज्यादा गंभीर रूप से झुलसे, आकाशीय बिजली का जोरदार कहर ..

CG BREAKING: Death of a villager, more than 22 seriously scorched, lightning wreaks havoc ..

बीजापुर। मोका चक्रवात का असर छत्तीसगढ़ में भी दिखेगा। हालांकि प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले करीब एक पखवाड़े से रूक-रूककर बारिश हो रही है। आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि हो रही है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में भी कल से मौसम बदला हुआ है। उसी बीच बीजापुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई ग्रामीण घायल हो गये, वहीं एक की मौत हो गयी।

घटना उसूर ब्लॉक के पोलमपल्ली की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक तेंदूपत्ता तोड़ाई के दौरान तेज आकाशीय बिजली गिर गयी। इस घटना में एक ग्रामीण की झुलसकर मौत हो गयी, वहीं 21 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायलों में 5 की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उन सभी का इलाज चल रहा है। वहीं वहीं 15 मामूली रूप से घायल है, जिनका इलाज बासागुड़ा में हो रहा है।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जिस एक ग्रामीण की मौत हुई है, उसका नाम बाडसे हैं, जो पोलमपल्ली के कलारपारा का रहने वाला है। घटना के बाद से लोग सकते में है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: