Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : SP व ASP सहित 23 पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला, गोंगपा जिलाध्यक्ष सहित 60 आरोपी गिरफ्तार

CG BREAKING: Deadly attack on 23 policemen including SP and ASP, 60 accused including Gongpa District President arrested

कबीरधाम। कवर्धा के भोरमदेव थाना क्षेत्र अंतर्गत हरमो गांव में प्रदर्शन के दौरान एसपी एडिशनल एसपी सहित 23 पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले गोंगपा के 60 आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है, जिसमे गोंगपा के जिलाध्यक्ष जे लिंगा भी शामिल हैं।

सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत हत्या का मुकदमा सहित विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई किया गया। वहीं हिरासत में 145 संदेहियों से अभी भी पूछताछ जारी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 60 नग मोबाईल, 30 बाईक और 1 पिकअप वाहन के अलावा लाठी ठंडे, धारदार टँगीया व बड़ी मात्रा में पत्थर भी बरामद किए गए।

आपको बता दें सतरंगी झंडा को धर्म गुरु दुर्गे भगत द्वारा उतारने का आरोप लगाते हुए 3मार्च को गोंगपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आंदोलन किया था। इसी दौरान पुलिस ने बैरिगेट्स लगाकर रोकने का प्रयास किया तो पुलिस पर हमला किया गया। वहीं एहतियात के तौर पर गांव में अभी भी पुलिस बल की तैनाती मौजूद है।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: