Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में भी 500 रुपये में मिलेगा सिलेंडर, सीएम भूपेश बघेल ने ..

CG BREAKING: Cylinder will be available in Chhattisgarh for Rs 500, CM Bhupesh Baghel ..

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर दौरे से पहले सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से मांग की है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ को जीएसटी क्षतिपूर्ति की राशि दे। रायपुर में कार्गो एयरपोर्ट की सुविधा और कोल रॉयल्टी की बकाया राशि दें। वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ₹500 में सिलेंडर देने का वादा कर सकती सवाल के जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने कहा 2 राज्यों की कांग्रेस सरकार कम दाम में सिलेंडर दे रही है। कुछ घोषणाएं घोषणापत्र के लिए भी बचाना होगा। हालांकि कांग्रेस घोषणापत्र समिति इस पर निर्णय लेगी।

वही अमित शाह के दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा उनके सरकारी प्रोग्राम की जानकारी नहीं है। अमित शाह संगठन के कार्य से आ रहे होंगे। मतलब छत्तीसगढ़ में बीजेपी संगठन खत्म हो गया। वहीं महाराष्ट्र की सियासत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि भाजपा की वाशिंग मशीन से धुलाई हो गई है। अब डिप्टी सीएम और मंत्री बना दिया गया। वही केजरीवाल पर अरविंद सीएम भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा केजरीवाल को छत्तीसगढ़ के बारे में जानकारी नहीं। कृषि, अनुसूचित जाति जनजाति पर केजरीवाल कुछ नहीं बोले। केजरीवाल केवल राजनीति करते हैं।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: