Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : नियमितीकरण को लेकर अड़े संविदा कर्मचारी, आज रायपुर में आक्रोश रैली

CG BREAKING: Contract workers adamant on regularization, protest rally in Raipur today

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सभी विभागों के संविदा कर्मचारी आज आक्रोश रैली निकालने जा रहे हैं। उनके महासंघ ने नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेश के सभी 33 जिलों से सदस्यों को बुलाया है, जिसके चलते हजारों संविदा कर्मचारी नया रायपुर के तूता प्रदर्शन स्थल पहुंच रहे हैं।

शुक्रवार को नया रायपुर के तूता प्रदर्शन स्थल पर अपनी 1 सूत्रीय मांग नियमितीकरण को लेकर आक्रोश रैली निकालने वाले हैं। रैली के ज़रिये सरकार को अल्टीमेटम देकर अनिश्चितकालीन आंदोलन की तारीखों का ऐलान किया जाएगा।

 

advt_01dec2024
carshringar
Share This: