CG BREAKING: जगदलपुर। बस्तर जिले में पुलिस महकमे को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। दो दिनों से लापता चल रहे पुलिस आरक्षक डमरू नायक का शव शुक्रवार दोपहर आसना जंगल में संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटका मिला। 3 दिसंबर से गायब आरक्षक की गुमशुदगी रिपोर्ट परिजनों ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस लगातार उसकी खोज में जुटी थी, लेकिन आज जंगल से शव बरामद होने के बाद मामला और गंभीर हो गया है।

पुलिस शुरुआती अंदाज में आत्महत्या की आशंका जता रही है, मगर मौत की परिस्थितियों को देखते हुए जांच के कई पहलुओं को खंगाला जा रहा है। एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है।शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। आरक्षक की मौत से सहकर्मियों और परिजनों में शोक की लहर है।
