CG BREAKING : कांग्रेस विधायक की तबीयत बिगड़ी, स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को कर रहे थे संबोधित ..

CG BREAKING: Congress MLA’s health deteriorated, was addressing the Independence Day program ..
रायपुर। बस्तर संभाग का प्रवेश द्वार कांकेर जिला मुख्यालय नरहर देव हायर सेकेंडरी स्कूल में 15 अगस्त 2023 झंडारोहण करने के बाद मंच से मुख्यमंत्री का संदेश का वाचन करते समय मंच पर ही अचानक कांकेर के विधायक और संसदीय सचिव शिशुपाल सॉरी की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें तत्काल कांकेर जिला अस्पताल ले जाया गया।