Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : पहुंना होगा सीएम का अस्थाई निवास, तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

CG BREAKING: CM’s temporary residence will have to be reached, preparations and security arrangements will be tightened

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए सीएम के नाम का आज ऐलान हो जाएगा। अब से कुछ ही देर बार विधायक दल की बैठक शुरू हो जाएगी। इसके बाद हाईकमान ने जिस नाम पर मुहर लगाई उसे सीएम बना दिया जाएगा। लेकिन बैठक से पहले एक बड़ी जानकारी सामने आई है।

मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के लिए अस्थाई निवास के तौर पर पहुंना को तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि पहुना में तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बता दें कि 2018 में भी यही देखने को मिला था, जब पूर्व सीएम भूपेश बघेल को अस्थाई निवास के तौर पर पहुना को दिया गया था। भूपेश बघेल ने करीब 1 महीने तक यहां रुके थे।

बता दें कि भूपेश बघेल एक या दो दिन के भीतर सीएम हाउस को खाली कर देंगे, जिसके बाद सीएम हाउस की रिपेयरिंग का काम किया जाएगा। वहीं, जब पुनर्निर्माण हो जाएगा तो नए सीएम यहां प्रवेश करेंगे।

 

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: