
CG BREAKING: CM’s response to Nankiram Kanwar’s warning…
कोरबा। जिले के वरिष्ठ आदिवासी नेता और पूर्व विधायक ननकीराम कंवर ने कोरबा के कलेक्टर अजीत वसंत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर आग्रह किया कि कलेक्टर को हटाया जाए। अगर तीन दिनों के भीतर उनकी मांग पूरी नहीं होती है, तो वे धरना देने की चेतावनी भी दे चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने बयान दिया कि ननकीराम कंवर की शिकायत की जांच कर निर्णय लिया जाएगा। इस कदम से संकेत मिलता है कि सरकार उनके आरोपों को गंभीरता से ले रही है।
पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने पत्र में कलेक्टर पर गंभीर भ्रष्टाचार और संवैधानिक शक्ति के दुरुपयोग के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कलेक्टर स्थानीय लोगों को टारगेट कर रहे हैं और उनकी कार्यशैली लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने कलेक्टर को ‘हिटलर’ तक कह दिया।
सोशल मीडिया पर कांग्रेस ने इस पत्र को साझा करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ननकीराम कंवर ने मोर्चा खोलकर सरकार की कोरबा में कॉर्पोरेट और अफसर के सहारे छत्तीसगढ़ियों के अपमान को उजागर किया है।
इस मामले पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि ननकीराम कंवर पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और मुख्यमंत्री उनकी भावनाओं को समझेंगे तथा उनसे बातचीत करेंगे।