CG BREAKING : पीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर सीएम की बड़ी घोषणा, छात्रों की बल्ले बल्ले ..
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-03-at-11.26.50-AM-1-750x450.jpeg)
CG BREAKING: CM’s big announcement regarding PSC and other competitive exams, students are worried..
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की। आज नीट एवं जेईई की आन-लाईन कोचिंग की व्यवस्था छत्तीसगढ़ राज्य के सभी 146 विकासखण्डों एवं 4 शहरों में की जा रही है। निकट भविष्य में हम पीएससी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की सर्वसुविधा युक्त बेहतर आन लाईन कोचिंग की व्यवस्था भी हम सभी विकासखण्डों में करेंगें।