Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : सीएम ने किया दाऊ विद्यारतन भसीन मार्ग की घोषणा ..

CG BREAKING: CM announces Dau Vidyartan Bhasin Marg..

दुर्ग. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक भसीन के वैशाली नगर निवास पहुंचकर स्व. विद्यारतन भसीन को श्रद्धांजलि दी. सीएम ने परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान परिजनों की मांग पर सीएम भूपेश बघेल ने कातुलबोड़ से जामुल पहुंच मार्ग का नाम दाऊ विद्यारतन भसीन मार्ग करने की घोषणा की.

इस दौरान दिवंगत विधायक के नाम पर मार्ग का नामकरण रखने पर विद्यारतन भसी की बड़ी बेटी दिव्या भसीन ने सीएम भूपेश बघेल का आभार जताया. सीएम भूपेश बघेल ने कहा, विधायक निधि के करोड़ 97 लाख की राशि उनके विधानसभा क्षेत्र में खर्च किए जाएंगे. स्व. भसीन ने पहले ही विकास कार्यों का प्रस्ताव बनाया था, जिसे विधायक निधि से पूरा किया जाएगा.

advt_01dec2024
carshringar
Share This: