CG BREAKING : नक्सल मोर्चे पर छत्तीसगढ़ सरकार को मिली बड़ी सफलता, अमित शाह ने की मुख्यमंत्री की तारीफ

CG BREAKING: Chhattisgarh government got big success on Naxal front, Amit Shah praised the Chief Minister
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल मोर्चे पर बेहतर कार्य की प्रशंसा की। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की तारीफ करते हुए कहा कि नक्सलियों के विरुद्ध अभियान में अभूतपूर्व सफलता मिली है।
शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने डिफेंसिव नीति को बदलकर आक्रामक नीति अपनाई है, जिससे नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी आई है। इसके अलावा, सरकार ने विकास का नया अभियान चलाया है, जिससे गांव-गांव तक विकास पहुंचा है। कई गांवों में पहली बार वोटिंग हुई है और सरकार ने नक्सलियों के वित्तीय पोषण को भी रोका है।