chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : चेन्नन देशमुख को मिला कमान, भाजपा की नई टीम घोषित!

CG BREAKING: Chennan Deshmukh gets the command, new BJP team announced!

रायपुर/बालोद, 28 जुलाई 2025। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ ने बालोद ज़िले की नई ज़िला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश महामंत्री (संगठन) पवन साय और ज़िलाध्यक्ष चेन्नन देशमुख की अनुशंसा पर यह सूची जारी की गई है।

इस नई कार्यकारिणी में चेन्नन देशमुख को ज़िलाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि ठाकुर राम चंद्राकर, कौशल साहू, टिंबराम, भुनेश्वरी ठाकुर, पवन सोनेसरस, कांति सोनवानी, राकेश यादव (छोटे) जैसे प्रमुख नामों को उपाध्यक्ष और महामंत्री के दायित्व सौंपे गए हैं।

 

 

Share This: