Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : जातिगत विवाद बढ़ा, विधायक बेटे की गिरफ्तारी के लिए अड़ा आदिवासी समाज

CG BREAKING: Caste dispute increases, tribal community adamant for arrest of MLA’s son

बेमेतरा। आदिवासी युवक के साथ मारपीट करने के मामले में साजा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ईश्वर साहू के बेटे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आदिवासी समाज ने मोर्चा खोल दिया है। आदिवासियों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर साजा थाना प्रभारी और SDM को ज्ञापन सौंपा है। कृष्णा साहू पर SC, ST एक्ट के साथ कई धाराओं में FIR दर्ज है।

दरअसल, 13 अक्टूबर को ग्राम चेचानमेटा में दशहरा उत्सव के बाद साजा विधायक ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू और आदिवासी समाज के युवक मनीष मंडावी के बीच किसी बात को लेकर विवाद के बाद मारपीट हो गई थी। मामले में 14 अक्टूबर को आदिवासी समाज के युवक मनीष कुमार ने साजा थाना आकर शिकायत दर्ज कराई।

आदिवासी युवक की शिकायत के मुताबिक कृष्णा साहू ने उसे गाली दी है। साथ ही हाथ में पहने कड़े से मारपीट की। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी दी। साथ ही जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया। मामले में 15 अक्टूबर की शाम को साजा थाना पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज किया।

16 अक्टूबर को MLA ईश्वर साहू के बेटे कृष्णा साहू ने परिजनों के साथ साजा थाना पहुंचकर मनीष मंडावी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। कृष्णा ने मनीष सहित अन्य 3 के खिलाफ मारपीट और लूटपाट की घटना को लेकर शिकायत की है। अब देखना होगा पुलिस क्या कार्रवाई करती है।

 

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
advt_002_feb2025
Share This: