
CG BREAKING: CAF jawan shoots himself with service rifle, creates panic
बीजापुर। जिले के रामपुरम इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। CAF कैंप में एक जवान ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली है। गोली चलने की आवाज से कैंप में हड़कंप मच गया। वहीं गंभीर रूप से घायल जवान को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर आलाअधिकारी मौके पहुंचे और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह पूरा मामला भोपालपट्टनम थाना अंतर्गत का है।
मिली जानकारी के अनुसार मनोज दिनकर रात को ड्यूटी पर ही तैनात था। अचानक गोली की आवाज सुनकर अन्य साथी घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल उपचार के लिए सीडीएफ 15 बटालियन में पदस्थ जवान मनोज दिनकर को कैंप में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार जवान की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। जवान ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया यह स्पष्ट नहीं हो सका हैं।