Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : आज से भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर लोकसभा क्षेत्रों में करेंगे मैराथन बैठक

CG BREAKING: BJP state in-charge Om Mathur will hold marathon meeting in Lok Sabha constituencies from today

रायपुर। भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर 11 जून से प्रदेश के लोकसभा क्षेत्रों में बैठक करेंगे। पहले रायपुर ग्रामीण विधानसभा में महासम्पर्क अभियान में शामिल होंगे। इसके बाद धरसींवा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ उनकी टिफिन बैठक होगी। माथुर भाटापारा में आमसभा और बलौदाबाजार में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।

माथुर 12 जून को महासमुंद के धमतरी विधानसभा के पुरानी मंडी में लाभार्थी सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। इसके बाद राजिम में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद महासमुंद पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। 13 जून को माथुर राजनांदगांव में एनएच 53 पर सीआरसी बिल्डिंग का अवलोकन करने के बाद जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक करेंगे। माथुर मोहला के लाभार्थी सम्मेलन में शामिल होंगे। इसी दिन डोंगरगांव में लोकसभास्तरीय आमसभा को संबोधित करेंगे। माथुर 14 जून को राजधानी के ठाकरे परिसर में प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।

 

 

 

Share This: